नई दिल्ली : मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे पहले वे आज अपने अंतिम कार्यदिवस के बाद राजघाट गए. राजघाट पर गोगोई ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजघाट पहुंचे प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई, बापू को दी श्रद्धांजलि - CJI gogoi pays tribute to mahatma gandhi
सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त होने से पहले प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई आज राजघाट पहुंचे. गोगोई ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जानें पूरा विवरण.
CJI Gogoi
महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने अतिथि पुस्तक में संदेश भी लिखा. इसी क्रम में राजघाट के अधिकारी ने प्रधान न्यायाधीश गोगोई को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के आखिरी कार्यदिवस पर उच्चतम न्यायालय में उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे भी मौजूद थे. बता दें कि जस्टिस एसए बोबडे 18 नवंबर को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
Last Updated : Nov 15, 2019, 6:29 PM IST