दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर सुरजेवाला ने साधा पीएम पर निशाना

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों पर आज अपना फैसला सुनाया. इस फैसले के तहत विधायकों को उपचुनाव लड़ने की इजाजत मिली है. लेकिन उनकी सदस्यता बहाल नहीं हुई. इसे लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर....

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 13, 2019, 2:09 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा के बागी विधायकों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथों लिया. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल कर उन्हें भी घेरा.

सुरजेवाला ने कहा कि सप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' के ढोल की पोल खोल दी. अब साफ़ है कि भाजपा ने जेडीएस-कांग्रेस की चुनी सरकार को जबरन गिराया था.

उन्होंने आगे कहा येदियुरप्पा सरकार क़ानून और संविधान की दृष्टि से एक 'नाजायज़' सरकार है और उसे फ़ौरन बर्खास्त करना चाहिए. जनमत और प्रजातांत्रिक मूल्यों की मांग है कि न केवल ‘नाजायज़’ येदयुरप्पा सरकार बर्खास्त हो, बल्कि धन बल के आधार पर विधायकों को ख़रीद कर चुनी हुई सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र की जांच हो.

सुरजेवाला ने आगे येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए टेप्स की जांच की मांग की. उन्होंने आगे काले धन को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा, 'भाजपा नेतृत्व की क्या भूमिका थी? अब गेंद प्रधानमंत्री मोदी के पाले में है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या राजनीति की शुचिता की रोज़ दुहाई देने वाले पीएम मोदी अब 'नाजायज़' येदयुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने का साहस दिखाएंगे? क्या ‘ऑपरेशन कमल’ की निष्पक्ष जांच होगी?

क्या येदयुरप्पा व श्री अमित शाह की भूमिका की जांच होगी? क्या आप अब भी इन भगोड़े विधायकों को भाजपा की टिकट देंगे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 'अयोग्य' घोषित किया है?सुरजेवाला ने पीएम मोदी से कहा कि अगर उन्होंने ये 4 कदम नहीं उठाए तो राजनीति की गंगा मैली करने की जिम्मेदारी सदा के लिए आपकी है.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए बागी विधायकों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने अयोग्य विधायकों को उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है. कोर्ट के इस निर्णय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी की भूमिका को संदिग्ध बताया है और ऑपरेशन कमल' के माध्यम से सरकार गिराने का गंभीर आरोप लगाया.

इसे भी पढे़ं- सुरजेवाला के खिलाफ BJP की शिकायत, कलराज मिश्र को बदनाम करने का आरोप

उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा और गृहमंत्री अमित शाह को भी घेरा है. उन्होंने लगातार एक के बाद एक चार ट्वीट कर भाजपा की सरकार को नाजायज और असंवैधानिक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details