दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमले से जुड़ी जांच रिपोर्ट का सरकार करे खुलासा : सुरजेवाला - बीजेपी पर रणजीप सुरजेवाला के आरोप

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलवामा हमले की बरसी पर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार पर कई गंभीर भी आरोप लगाए...

etvbharat
रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Feb 14, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:52 AM IST

चंडीगढ़ : पुलवामा हमले में हुए शहीदों को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नमन किया. साथ ही हमले की बरसी पर वो बीजेपी पर जमकर बरसे. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस हमले को लेकर की गई जांच रिपोर्ट का खुलासा अभी तक मोदी सरकार द्वारा नहीं किया गया है. सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर सेना के काफिले से आकर एक आरडीएक्स से भरी गाड़ी कैसे टकरा गई? सरकार को बताना चाहिए कि आखिर क्यों सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इस हमले की पहले जानकारी नहीं हुई ?

कांग्रेस के मीडिया सेल के चेयरमैन रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस गंभीर मामले को लेकर जांच रिपोर्ट अभी तक सामने क्यों नहीं रखी गई? इतना विस्फोटक कहां से आया और कैसे इसे हमले में इस्तेमाल किया गया?

ये भी पढ़िए:पुलवामा कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से मोदी सरकार का इंकार, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा और गंभीर मामला है. अभी हाल ही में पकड़े गए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह का इस पूरे घटनाक्रम में क्या भूमिका रही? यह भी सरकार को साफ करना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को खुद सामने आकर इसकी रिपोर्ट को सांझा करना चाहिए.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस हमले के होने के कई घंटों तक मोदी जी को इस हमले की जानकारी भी नहीं थी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. देश की सेना के जवानों पर आतंकी हमला हो जाए और प्रधानमंत्री को जानकारी भी न हो यह बहुत ही गंभीर बात है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details