दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस बोली, क्या शहीद का अपमान करने वाली साध्वी को सजा देगी BJP

मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत मिली है. मुंबई की एनआईए कोर्ट ने चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि क्या बीजेपी शहीद को अपमानित करने वालों को सजा देगी.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल)

By

Published : Apr 24, 2019, 6:11 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साध्वी के समर्थन में दिए गए बयान पर विपक्ष ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एनआईए अदालत द्वारा उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ याचिका खारिज किए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा का समर्थन किया जाना देश के प्रत्येक सैनिकों और पुलिसकर्मियों का अपमान है.

बता दें कि अमित शाह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि साध्वी को फर्जी मामले में फंसाया गया था. प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि काश शाह ने हेमंत करकरे की बेटी के दर्द को महसूस किया होता. सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या शाह और मोदी की पार्टी में ऐसे व्यक्ति को दंडित किया जाएगा, जो हेमंत करकरे के परिवार का सफाया करना चाहता है. क्या शाह और मोदी कानून की बारीकियों के बारे में भूलकर ऐसा काम कर सकते हैं.

रणदीप सुरजेवाला

पढ़ें:श्रीलंका ब्लास्टःभारत ने जारी की थी चेतावनी, मृतकों का आंकड़ा 359 तक पहुंचा

सुरजेवाला ने काह कि यह देश के प्रत्येक सैनिकों और पुलिसकर्मियों का अपमान है, जो भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है. बता दें कि निसार अहमद जिनके बेटे सईद अजहर की विस्फोट में मौत हो गई थी, उन्होंने एनआईए अदालत से प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोकने का आग्रह किया था. क्योंकि उनके खिलाफ अब भी ट्रायल जारी है. उनका सवाल था कि ठाकुर अपने बुरे स्वास्थ्य के कारण अदालती कार्यवाही में भाग नहीं ले रही हैं, लेकिन वह चुनाव प्रचार कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details