नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साध्वी के समर्थन में दिए गए बयान पर विपक्ष ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एनआईए अदालत द्वारा उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ याचिका खारिज किए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा का समर्थन किया जाना देश के प्रत्येक सैनिकों और पुलिसकर्मियों का अपमान है.
बता दें कि अमित शाह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि साध्वी को फर्जी मामले में फंसाया गया था. प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि काश शाह ने हेमंत करकरे की बेटी के दर्द को महसूस किया होता. सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या शाह और मोदी की पार्टी में ऐसे व्यक्ति को दंडित किया जाएगा, जो हेमंत करकरे के परिवार का सफाया करना चाहता है. क्या शाह और मोदी कानून की बारीकियों के बारे में भूलकर ऐसा काम कर सकते हैं.