दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल के CM पर कांग्रेस का आरोप, काफिले से मिले 1.80 करोड़ रुपये - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर बड़ा खुलासा किया है. आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएम पेमा खांडू के काफिले से एक करोड़ 80 लाख का कैश मिला है.

अरुणाचल सीएम पेमा खांडू और रणदीप सुरजेवाला (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 3, 2019, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीएम पेमा खांडू के काफिले से मंगलवार की रात एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला.

सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि एक तरफ सीएम के काफिले से पैसा बरामद होता है तो दूसरी तरफ पीएम राज्य में रैली के लिए पहुंच जाते हैं.
पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ही चौकीदार चोर है और उसकी चोरी पकड़ी गई है. सुरजेवाला ने पीएम मोदी से इस मामले में जवाब देने की बात कही है.
रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर चुनाव आयोग चुप क्यों है? कांग्रेस चुनाव आयोग के समक्ष सबूत पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details