मुंबई : येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देश के बाहर जाने से रोका गया. वह ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से लंदन जा रही थी.
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर, बेटियों राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
एक अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई. लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है.
अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी. हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है.आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया.
प्रवर्तन निदेशालय को संदेह है कि कपूर और उसकी दो बेटियों ने कथित तौर पर डीएचएफएल से रिश्वत ली है. कपूर की दोनों बेटियां डूइट अर्बन वेंचर्स की निदेशक हैं.