दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नहीं दिखा रमज़ान का चांद, मंगलवार को होगा पहला रोज़ा

आज रमज़ान का चांद दिखेगा या नहीं, इसपर कई सारी अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिम चांद ना दिखने के कारण ये साफ हो गया है कि पहला रोज़ा सोमवार को नहीं बल्कि मंगलवार को होगा.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 5, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली समेत देशभर में रविवार को रमज़ान का चांद नज़र नहीं आया. लिहाज़ा पहला रोज़ा मंगलवार को होगा.

दिल्ली की शाही फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि रविवार शाम चांद कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें चांद दिखने की खबर कहीं से नहीं मिली. दिल्ली का आसमान साफ था फिर भी चांद नहीं दिखा.

उन्होंने बताया कि सोमवार को इस्लामी महीने शाबान का 30 वां दिन होगा और पहला रमज़ान 7 मई को होगा. यानी पहला रोज़ा मंगलवार को होगा.

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में चांद नही दिखा है और कहीं से चांद दिखने की गवाही भी नहीं आयी है.

इमारत ए शरिया हिंद ने भी बयान जारी कर रविवार को चांद नहीं दिखाने और सात मई को पहला रोज़ा होने का ऐलान किया है.

रोज़े रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है. हर सेहतमंद इंसान का रमज़ान के रोज़े रखना फ़र्ज़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details