नई दिल्लीः केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज 'वन नेशन- वन राशन कार्ड' के पायलट प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
चार राज्यों में यह पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल चार राज्यों का कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य में किसी भी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान से अपना राशन खरीद सकता है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 1 जून 2020 से पूरे देश में यह योजना लागू हो जाएगी. इस योजना के पूरी तरह लागू होने के बाद देश का कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य में किसी भी पीडीएस दुकान अपना राशन खरीद सकता है.
वन नेशन वन कार्ड की शुरुआत करते रामविलास पासवान उन्होंने कहा, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का फायदा वैसे लोगों को ज्यादा मिलेगा जो रोजगार के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं. दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
पढ़ें-मानसून से पहले एफसीआई में खाद्यान्न स्टॉक को सुरक्षित रखा गया है: पासवान
योजना शुरू करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना संचालन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के एक लाभार्थी को गुजरात की एक राशन की दुकान से और गुजरात के लाभार्थी को महाराष्ट्र के दुकान से बिना किसी परेशानी के अपने हिस्से का अनाज खरीदते देखा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लाभार्थियों से बात भी की.
मीडिया कर्मियों से बात करते रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री ने कहा, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को आजादी देना है. इससे वह किसी भी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहेंगे. बता दे वन नेशन वन राशन कार्ड प्रोग्राम को पूरे देश भर में शुरू करने के लिए जितनी भी पीडीएस दुकाने हैं उनमें पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी.
रामविलास पासवान ने डिजीटल तरीके से वन नेशन वन कार्ड की शुरुआत की