नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय द्वारा कोरोना संकट में लगातार राज्यों में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित किया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 81 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिये राशन की दुकान से तीन रुपया प्रति किलो चावल, दो रुपया प्रति किलो गेहूं और एक रुपया प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज ले रहे हैं.
बता दें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले 81 करोड़ लोगों को अलग से अप्रैल, मई, जून महीने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो चावल या गेहूं तथा एक किलो दाल मुफ्त में दिया जा रहा है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि अबतक फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 3841 रेल रैक के जरिए 107.55 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा है और उसमें से 3741 रेल रैक से 104.76 लाख टन अनाज गोदामों में अनलोड हुआ है.