दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती की शादी संपन्न - ramoji group chairman ramoji raos grand daughter

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती कीर्ति सोहाना की आज विनय के साथ शादी संपन्न हई. इस शाही शादी में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, कपिल देव सहित विभिन्न क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती की शादी.

By

Published : Apr 20, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 11:20 PM IST

हैदराबाद. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती कीर्ति सोहाना की विनय के साथ भव्य तरीके से हैदराबाद में संपन्न हुई. इस शाही शादी में राजनीति, क्रिकेट, उद्योगपतियों सहित लोकप्रिय अभिनेताओं ने शिरकत की. शाही शादी समारोह का आयोजन रामोजी फिल्म सिटी में हुआ.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन की पोती की शादी.


रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती कीर्ति सोहाना आज दोपहर विनय के साथ शादी के बंधंन में बंधी. बता दें कि कीर्ति सोहना विजेश्वरी और सुमन की बेटी हैं. वहीं विनय, सुभाषिनी और रघु रायला के पुत्र हैं.

विनय शादी के मंडप पर आते हुए.


विनय-सोहाना की शादी में हजारों लोग मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित सैकड़ों विशिष्ट अतिथिगण इस भव्य शादी के गवाह बने.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू नव विवाहित जोड़े को आशिर्वाद देने पहुंचे.


साथ ही इस शादी में अन्य मुख्य अतिथिओं की बात की जाए तो राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस चेलमेश्वर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, महाराष्ट्र के राज्यपाल, विद्यासागर राव, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, अभिनेता, चिरंजीवी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए.

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने नवविवाहित जोड़े को आशिर्वाद दिया.


विनय और सोहाना की शादी पारंपरिक वैदिक मंत्रों, रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. शादी की पूरी तैयारी भव्य तरीके से की गई थी. पूरी शादी तेलुगू परंपरा के आधार पर हुआ.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने नवविवाहित जोड़े को आशिर्वाद दिया.
शादी समारोह की बात करें तो शादी के पूरे पंडाल को बेहद खुबसुरत ढंग से सजाया गया था.
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन विशिष्ट लोगों की आगवानी करते हुए.

फूल और पत्तों से सजे पंडाल की सजावट देखते ही बनती थी. दुल्हन सोहाना शादी के जोड़े में बेहद खुबसुरत लग रही थीं. वे हंस की पालकी पर सवार होकर शादी के मंडप पर पहुंचीं.

कीर्ति सोहाना और विनय की शादी


रामोजी राव और उनकी पत्नी रमादेवी ने कन्यादान रस्म को पूरा किया. विवाह की पूरी प्रक्रिया तेलुगू परंपरा और वैदिक अनुष्ठानों के साथ हुआ. इसके बाद दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव शादी की रस्मों को निभाते हुए.

पढ़ें:भारत की मदद से पुनर्निर्मित बौद्ध मठ का नेपाल में हुआ उद्घाटन

शाही शादी फुलों से सजे भव्य पंडाल में संपन्न हुआ. हजारों लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशिर्वाद दिया.

Last Updated : Apr 20, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details