दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 22, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 2:55 PM IST

ETV Bharat / bharat

बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता

रामोजी ग्रुप ने बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का दान किया है. ग्रुप ने पांच करोड़ का चेक तेलंगाना आईटी और नगर मंत्री के टी रामा राव को सौंपा.

Ramoji group helped flood victims
रामोजी ग्रुप ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद

हैदराबाद : तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रामोजी ग्रुप ने पीड़ितों के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि राज्य सरकार को दी है. उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है.

रामोजी ग्रुप के एक प्रतिनिधि ने आज पांच करोड़ का चेक तेलंगाना आईटी और नगर मंत्री केटी रामा राव को सौंप दिया.

पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना में हुई भारी बारिश के कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. इस तबाही से कई लोग बेघर हुए, कई लोगों के काम प्रभावित हुए. ऐसी मुसीबत की घड़ी में हैदराबाद स्थित रामोजी ग्रुप मदद को आगे आया है.

पढ़ें -रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये

रामोजी ग्रुप ने भारी बारिश के कारण पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव ने हैदराबाद में हुई भारी बारिश के पीड़ितों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये के दान की घोषणा की थी. रामोजी ग्रुप के एक प्रतिनिधि ने आज इस राशि का चेक तेलंगाना आईटी और नगर मंत्री के टी रामा राव को सौंपा.

बता दें कि रामोजी ग्रुप इससे पहले भी कई प्राकृतिक आपदाओं में तेलंगाना, केरल सहित अन्य राज्यों की मदद कर चुकी है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details