दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला अस्थाई मंदिर में स्थानांतरित, सीएम योगी ने किया पूजन - सीएम योगी ने किया पूजन

अयोध्या में रामलला को अस्थाई ढांचे में स्थानांतरित किया गया है. ब्रम्ह मुहूर्त में सुबह चार बजे रामलला को नए गर्भगृह में विराजमान कराया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख का चेक भी दिया है.

ramlalla idol shifted
सीएम योगी ने किया पूजन

By

Published : Mar 25, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 1:03 PM IST

लखनऊ : चैत्र नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला को नए आसन पर विराजमान कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे विधि-विधान के साथ मानस भवन के पास एक अस्थाई मंदिर में रामलला को स्थानांतरित किया. इसके लिए मथुरा, काशी, प्रयागराज, दिल्ली और अयोध्या के पुजारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में अनुष्ठान किया. इस मौके पर उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख का चेक भी भेंट किया.

अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए रामलला

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. लॉकडाउन के बीच अयोध्या में रामलला को अस्थाई मंदिर में स्थानांतरित किया गया. मध्य रात्रि दो बजे रामलला का जागरण किया गया. उसके बाद रास्ते का शुद्धिकरण किए जाने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे रामलला को नए बुलेट प्रूफ अस्थाई गर्भगृह में स्थानांतरित कर दिया गया. आपको बता दें कि सुबह 7:30 बजे रामलला की आरती की गई.

पढ़ें-श्रीनगर की प्रमुख मस्जिद ने सामूहिक नमाज की स्थगित, घर पर नमाज पढ़ने की अपील

Last Updated : Mar 25, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details