दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'एक ही हैं मोदी-गांधी, ...फकीर' : Howdy Modi में पहुंचे प्रशंसक - howdy news

हयूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग शरीक हुए. इसमें पीएम मोदी के समर्थक अलग-अलग वेश-भूषा में पहुंचे थे. इन्हीं में एक हैं रमेश मोदी. उन्होंने नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी को एक करार दिया है. रमेश खुद बापू की वेशभूषा धारण कर एनआरजी स्टेडियम पहुंचे. जानें पूरा विवरण

रमेश मोदी

By

Published : Sep 23, 2019, 5:55 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:57 PM IST

हयूस्टन : हाउडी मोदी इवेंट में महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहने रमेश मोदी ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का हयूस्टन में स्वागत किया.

एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए रमेश मोदी ने पीएम मोदी को संत बताया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहने हाउडी मोदी के साक्षी बनने पहुंचे रमेश मोदी ने कहा कि मोदी और गांधी एक ही हैं, ये संत हैं, फकीर हैं. गांधी एक फकीर थे, मोदी की प्रकृति बिल्कुल गांधी की तरह है.

हाउडी मोदी में रमेश मोदी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस शहर में स्वागत है.

ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को टेक्सास के एनआरजी (NRG) स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद रहे.

पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'

एनआरजी (NRG) स्टेडियम पहुंचने के बाद पीएम मोदी के आने के पहले कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details