हयूस्टन : हाउडी मोदी इवेंट में महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहने रमेश मोदी ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का हयूस्टन में स्वागत किया.
एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए रमेश मोदी ने पीएम मोदी को संत बताया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहने हाउडी मोदी के साक्षी बनने पहुंचे रमेश मोदी ने कहा कि मोदी और गांधी एक ही हैं, ये संत हैं, फकीर हैं. गांधी एक फकीर थे, मोदी की प्रकृति बिल्कुल गांधी की तरह है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस शहर में स्वागत है.