दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : चुनाव आयुक्त के पद पर लौटे एन रमेश कुमार, आदेश जारी - राज्य चुनाव आयुक्त

आंध्र प्रदेश सरकार ने डॉ निम्मगड्डा रमेश को राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में बहाल करने के आदेश जारी किए हैं.

डॉ निम्मगड्डा रमेश
डॉ निम्मगड्डा रमेश

By

Published : Jul 31, 2020, 7:12 PM IST

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने डॉ निम्मगड्डा रमेश को राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के रूप में फिर से नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. पंचायती राज के मुख्य सचिव गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए.

आदेश में कहा गया कि कुमार को उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार चुनाव आयुक्त के रूप में बहाल किया गया है. डॉ निम्मगड्डा रमेश सोमवार सुबह 10.30 बजे विजयवाड़ा एसईसी कार्यालय में कार्यभार संभालेंगे.

रमेश कुमार ने हाल ही में अदालत के आदेशों के बाद राज्यपाल को एक याचिका प्रस्तुत की. याचिका प्रस्तुत करने के दो दिन बाद ही राज्यपाल ने राज्य सरकार को रमेश को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिए.

गौरतलब है कि डॉ रमेश कुमार को स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने के बाद वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने राज्य चुनाव आयुक्त पद से हटा दिया था. इन सब घटनाक्रमों ने राजनीतिक तूफान मचा दिया.

इससे पहले बीते 22 जुलाई को आंध्र प्रदेश सरकार ने रमेश कुमार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर दोबारा बहाल कर दिया था.

यह भी पढ़ें: आंध्र सरकार ने पलटा फैसला, रमेश कुमार निर्वाचन आयुक्त बहाल

बता दें कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर रमेश कुमार को बहाल कर दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. लेकिन वहां पर भी कोई राहत नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details