दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पहले दंगे करवाती है और फिर मरहम लगाने पहुंच जाती है : भाजपा

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर रस्साकसी चल रही है. विपक्ष जहां इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाने की पूरी कोशिश कर रहा है वहीं भाजपा ने विपक्ष पर ही हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

etvbharat
राहुल गांधी और रमेश बिधूड़ी

By

Published : Mar 4, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर दिल्ली के दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस पहले दंगे करवाती है और फिर वहां मरहम लगाने वहां पहुंच जाती है.

विधूड़ी ने कहा, 'कांग्रेस के नेता पहले लोगों की भावनाओं को भड़काते हैं और जब हिंसा फैल जाताी है, तब बयान देते हैं कि यह भारत की आत्मा पर वार है.'

रमेश बिधूड़ी का राहुल गांधी पर करारा हमला.

भाजपा नेता ने कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह आजादी के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं.

राहुल गांधी के दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरा करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर विधूड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि हां, जाना चाहिए, लेकिन तत्काल उन्होंने राहुल पर हमला बोल दिया और कई सवाल दाग दिए.

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कुछ दिनों पहले ही इटली से लौटे हैं, क्या उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई है या नहीं, क्या उनका इस बीमारी को भी भारत में फैलाने का इरादा है.'

पढ़ें :पश्चिम बंगाल : शाह की रैली में भड़काऊ नारे लगाने के मामले में एक और गिरफ्तार

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने बुधवार की शाम दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, इस दौरान राहुल के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

उधर दिल्ली हिंसा की चर्चा को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा जारी रहा. अंत में दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details