नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मोदी सरकार को इमरजेंसी सरकार बताने वाले बयान पर केंद्रीय फूड प्रॉसेसिंग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद बंगाल में इमरजेंसी लगा रखी है.
उन्होंने कहा कि ममता प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं, ममता बनर्जी को नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री मानना चाहिए क्योंकि राज्य में और केंद्र में अलग अलग सरकार है और अगर दोनों साथ नहीं चलेंगे तो देश का विकास नहीं हो पाएगा.
रामेश्वर तेली ने सीएम ममता बनर्जी से केंद्र सरकार को सहयोग करने की मांग की. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ममता को पता चल गया था कि राज्य में उनकी स्थिति नहीं थी इसलिए उन्होंने कोशिश की तो डरा धमका कर वोट हासिल कर लें.
पढ़ें- कुछ इस अंदाज में पहुंचीं नुसरत और मिमी, शपथ लेने के बाद पैर छूकर लिया आशीर्वाद