पटना : महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हुई उठापटक के बीच शनिवार को बीजेपी ने सरकार बना ली. इसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी महाराष्ट्र में एक मंत्री पद की डिमांड की है.
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उन्हें मुबारकबाद दी. इसके साथ ही रामदास ने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के भी एक नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलना चाहिए.
अठावले ने शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बीच आज बीजेपी ने एनसीपी से मिलकर सरकार बना ली है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण हुआ, यह इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने कोई राज्यपाल इतनी सुबह आया हो. फडणवीस के साथ एनसीपी के शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली.
इस खेल में पीछे रह गयी शिवसेना
रामदास ने कहा, 'हमें बहुत बड़ी खुशी हुई कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने का माइंडेड दिया था. हमारी भी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. शिवसेना का दायित्व था कि वह बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाए, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उसके नेता लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर दबाव बना रहे थे. लेकिन बीजेपी शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद देने को तैयार नहीं थी.'