दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामदास अठावले बोले- NDA से मैं नाराज था, पर अब नहीं - बीजेपी

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वो एनडीए से नाराज थे, लेकिन अब नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर बवाल मचाना ठीक नहीं है. जीतते हैं, तो सब अच्छ लगता है, वरना विपक्ष को हार अच्छा लगता नहीं है. इसलिए वे बहाना ढूंढ रहे हैं. जानें, और क्या कुछ कहा अठावले ने.

रामदास अठावले

By

Published : May 21, 2019, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भरोसा जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका कहना है कि सभी सहयोगी पार्टी दोबारा बीजेपी के साथ आएगी और रिजल्ट के बाद कुछ और भी पार्टियां एनडीए में आ सकती हैं.

केन्द्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आखिरी समय में जरूर उनका बीजोपी के साथ मनमुटाव हो गया था, क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन फिर वह सब भूल कर वह आगे बढ़ गए हैं.

प्रधानमंत्री से मिले आश्वाशन के बाद अठावले ने कहा कि वह अगले 5 साल तक एनडीए में ही रहेंगे.

ईवीएम पर बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब विपक्ष की जीत होती है, तो उन्हें ईवीएम अच्छा लगता है और जब उन्हें अपनी हार साफ नजर आती है, तो ईवीएम में खराबी ढूंढने लगते हैं.

देखें रामदास अठावले का बयान

पढ़ेंः MP में सरकार पर 'संकट', सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को दिए जा रहे हैं प्रलोभन

उन्होंने कहा कि 'मैं मान सकता हूं कि एक दो ईवीएम मशीन खराब हो सकती है, लेकिन सारी की सारी ही फेल हो जाए, यह मूमकिन नहीं है और अगर मशीन में खराबी हो भी, तो जरूरी नहीं कि उसका फायदा बीजेपी को ही मिले. ऐसा भी हो सकता है कि मशीन के खराब होने का फायदा विपक्ष को भी मिला होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details