मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अजित पवार शिवसेना के साथ नहीं मिलना चाहेंगे. हो सकता है कि अजित ने शरद पवार ने शिवसेना के साथ नहीं शामिल होने की बात की हो सकती है.
अठावले ने कहा- हम महाराष्ट्र में बहुमत साबित करेंगे - हम महाराष्ट्र में बहुमत साबित करे लेंगे
महाराष्ट्र की राजनीति पर रामदास अठावले ने कहा कि फडणवीस सरकार बहुमत साबित कर लेंगे. शिवसेना और एनसीपी के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
रामदास अठावले ने आगे बताया कि अजित ने सही निर्णय लिया है. इससे महाराष्ट्र को फायदा होगा. देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार ने शपथ ले ली है. भाजपा बहुमत साबित अवश्य करेगी. 2 तिहाई बहुमत की आवश्यकता है. उनके 54 एमएलए है. हमारे पास 120 एमएलए हैं और 25 की आवश्यकता है जो मिल जाएगी.
अठावले ने आगे बताया कि अजित पवार के साथ कई एमएलए शामिल हो सकते हैं. अजित पवार एनसीपी के कई एमएलए को अपने पाले में कर सकते हैं. शिवसेना की हाथ से सत्ता चली गई है. इस वजह से उसके नेता भी पार्टी से नाराज है. हो सकता है वहां से भी कुछ नेता बीजेपी का दामन थाम सकती है.