बहराइच : राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के घोषित नामों में उनका नाम नहीं होने का उन्हें कोई दुख नहीं है, बल्कि ट्रस्ट घोषित होने की खुशी है.
हालांकि बात करते समय रामविलास वेदांती थोड़ा भावुक नजर आए. उन्हें यह संभावना थी कि सरकार द्वारा नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में जरूर रखा जाएगा. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि ट्रस्ट में अब तक जितने नामों की घोषणा हुई है वह सरकार ने बहुत ही सोच समझ कर रखा है.
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती का बयान. उन्होंने कहा, 'हम सब लोग तो नींव के पत्थर हैं. हम सभी ऐसे लोग हैं, जिन्हें नाम तो नहीं दिया गया है, हमलोग दिखाई भले नहीं दें, लेकिन काम हमलोग ही करेंगे. ऐसी मजबूत दीवार बनाएंगे, जिसे दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकेगी.'
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट में नाम न होने से नृत्य गोपाल दास नाराज, बोले - यह संतों का अपमान
ट्रस्ट की घोषणा पर खुशी जताते हुए वेदांती ने कहा, 'हमारी कामना है कि भगवान श्री राम का मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर हो, जो इतना ऊंचा हो कि इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, श्रीनगर, लंका, काठमांडू, कलकत्ता और दिल्ली से दिखाई दे.'