दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वेदांती ने कहा- ट्रस्ट में नाम नहीं होने का दु:ख नहीं, भव्य राम मंदिर का निर्माण हो - राम विलास वेदांती का बयान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा के बाद साधु-संतों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं ट्रस्ट से जुड़े नामों की घोषणा होने के बाद राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'घोषित नामों में मेरा नाम नहीं है, इसका कोई मलाल नहीं है. जानें विस्तार से...

rambilas vedanti react over trustee for ram temple construction
राम जन्मभूमि न्यास के उपाध्यक्ष राम विलास वेदांती

By

Published : Feb 6, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:37 AM IST

बहराइच : राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के घोषित नामों में उनका नाम नहीं होने का उन्हें कोई दुख नहीं है, बल्कि ट्रस्ट घोषित होने की खुशी है.

हालांकि बात करते समय रामविलास वेदांती थोड़ा भावुक नजर आए. उन्हें यह संभावना थी कि सरकार द्वारा नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में जरूर रखा जाएगा. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि ट्रस्ट में अब तक जितने नामों की घोषणा हुई है वह सरकार ने बहुत ही सोच समझ कर रखा है.

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती का बयान.

उन्होंने कहा, 'हम सब लोग तो नींव के पत्थर हैं. हम सभी ऐसे लोग हैं, जिन्हें नाम तो नहीं दिया गया है, हमलोग दिखाई भले नहीं दें, लेकिन काम हमलोग ही करेंगे. ऐसी मजबूत दीवार बनाएंगे, जिसे दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकेगी.'

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट में नाम न होने से नृत्य गोपाल दास नाराज, बोले - यह संतों का अपमान

ट्रस्ट की घोषणा पर खुशी जताते हुए वेदांती ने कहा, 'हमारी कामना है कि भगवान श्री राम का मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर हो, जो इतना ऊंचा हो कि इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, श्रीनगर, लंका, काठमांडू, कलकत्ता और दिल्ली से दिखाई दे.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details