दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम - राहुल गांधी

मशहूर इतिहासकार और टिप्पणीकार रामचंद्र गुहा ने एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी को भारतीय राजनीति में परिश्रमी व आत्मनिर्भर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पांचवी पीढ़ी के वंशज राहुल गांधी के लिए कोई मौका नहीं है. गुहा को पीएम मोदी का बड़ा आलोचक माना जाता है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 18, 2020, 8:44 AM IST

कोझिकोड : देश के जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने राहुल गांधी को चुनकर विनाशकारी काम किया है. वह केरल के साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन 'राष्ट्र भक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह एक सभ्य इंसान हैं लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी का राजवंश नहीं चाहता है. अगर आप मलयाली लोग 2024 में भी राहुल गांधी को फिर से चुनने की गलती करते हैं तो इससे सीधा नरेंद्र मोदी को ही फायदा होगा.'

गुहा ने अपने संबोधन में कहा, 'केरल ने भारत के लिए कई अद्भुत काम किए हैं, लेकिन राहुल गांधी को संसद भेजकर आपने विनाशकारी काम किया है.'

राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार मिली थी जबकि केरल के वायनाड से उन्हें जीत मिली थी.

जानेमाने इतिहासकार ने आगे कहा, 'पांचवीं पीढ़ी के राजवंश राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कड़ी मेहनत और खुद से काम करने वाले नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मौका नहीं है. वह उल्लेखनीय रूप से कठिन परिश्रम करते हैं और कभी यूरोप जाने के लिए छुट्टी नहीं लेते. मेरा विश्वास कीजिए, मैं यह सब गंभीरता से कह रहा हूं.'

CAA का विरोध : हिरासत में इतिहासकार रामचंद्र गुहा

उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और 'मुगल वंश के आखिरी' दौर से उनकी स्थिति की तुलना की. गुहा ने कहा, 'आजादी के आंदोलन में प्रमुख पार्टी रही कांग्रेस अब हिंदुत्व और अंधराष्ट्रवाद के बढ़ने के कारण एक दयनीय पारिवारिक कंपनी बन गई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details