दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम विलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, चिराग का भावुक ट्वीट - विधानसभा चुनाव 2020

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से पिता राम विलास पासवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.

heart surgery
राम विलास पासवान

By

Published : Oct 4, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:51 AM IST

नई दिल्ली :पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शनिवार देर रात हार्ट सर्जरी की गई. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. उनके बेटे चिराग पासवान ने रविवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. राम विलास पासवान (74) पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं और देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं. वह पिछले कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं.

बता दें, बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. राम विलास पासवान की सर्जरी को लेकर ही शनिवार की शाम लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी. लोजपा संरक्षक राम विलास पासवान के अस्पताल में भर्ती होने और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टिकट बंटवारे को लेकर पेंच फंसने से लोजपा पर दोहरा संकट बना हुआ है.

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.

चिराग पासवान का ट्वीट

चिराग ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके पिता को आने वाले हफ्तों में एक और सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. संघर्ष की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए सभी का धन्यवाद.

इससे पहले बीते दिन लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की बैठक, जो यह तय करने के लिए निर्धारित की गई थी कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सीटों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन केंद्रीय मंत्री के बीमार होने के कारण स्थगित कर दिया गया.

इससे पहले सितंबर में चिराग पासवान ने सूचित किया था कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सीट बंटवारे और अन्य औपचारिकताओं के बारे में अंतिम चर्चा के लिए उनकी बिहार यात्रा में देरी हो सकती है क्योंकि उनके पिता अस्वस्थ हैं.

पढ़ें: सुशांत केस : एम्स रिपोर्ट पर बोले मुंबई पुलिस आयुक्त, हमारी जांच पेशेवर थी

उन्होंने तब पार्टी सदस्यों और समर्थकों से मुलाकात की थी और उनसे हर परिदृश्य के लिए तैयार रहने का आग्रह किया था.

सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. जबकि भाजपा ने पहले ही कहा था कि वह जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. एक ओर एनडीए की सहयोगी एलजीपी बड़ी संख्या में सीटों की मांग करती रही है

बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं और चुनाव तीन चरणों में होंगे. 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर. वहीं मतों की गिनती 10 नवंबर से शुरू होगी.

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details