नई दिल्ली :पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शनिवार देर रात हार्ट सर्जरी की गई. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. उनके बेटे चिराग पासवान ने रविवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी. राम विलास पासवान (74) पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं और देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं. वह पिछले कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें, बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. राम विलास पासवान की सर्जरी को लेकर ही शनिवार की शाम लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी. लोजपा संरक्षक राम विलास पासवान के अस्पताल में भर्ती होने और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टिकट बंटवारे को लेकर पेंच फंसने से लोजपा पर दोहरा संकट बना हुआ है.
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.
चिराग ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके पिता को आने वाले हफ्तों में एक और सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. संघर्ष की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए सभी का धन्यवाद.
इससे पहले बीते दिन लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की बैठक, जो यह तय करने के लिए निर्धारित की गई थी कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सीटों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन केंद्रीय मंत्री के बीमार होने के कारण स्थगित कर दिया गया.