नई दिल्लीः केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत नियम बनाने के लिए बैठक की. बैठक में पासवान ने कहा कि नए उपभोक्ता संरक्षण कानून से संबंधित नियम दिसम्बर तक बन कर तैयार हो जाएगा.
दिल्ली के कृषि भवन में आज उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत नियम बनाने के लिए बैठक की गई.
बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता, खाद्य एंव सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान ने की.
बैठक में तीन लोकसभा, सात राज्यसभा सांसद सहित उपभोक्ता विभाग के मौजूदा और पूर्व सचिव तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
बैठक में नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई. इसमें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण, राज्य और राष्ट्रीय आयोग मध्यस्थता, ई वाणिज्य नियम जैसे विषय शामिल हैं.
बैठक खत्म होने के बाद रामविलास पासवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में विधेयक पर चर्चा के दौरान जिन सांसदों ने सुझाव दिए थे उन्हें ही खुली चर्चा के लिए आज आमंत्रित किया गया था ताकि उनके सुझाव को नियम में शामिल किया जा सके.