नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि 31 मार्च, 2021 तक पूरे देश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू हो जाएगी. एक जनवरी 2020 को 12 राज्य इस योजना से जुड़े थे.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक जनवरी, 2020 को आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा को जोड़ा गया था.
उन्होंने बताया कि एक मई 2020 को बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दमन दीव (दादर नगर हवेली) को इस योजना से जोड़ा गया था. वहीं एक जून को ओडिशा, सिक्किम, मिजोरम इस योजना से जुड़े थे. एक अगस्त को उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर भी जुड़ जाएंगे.
पासवान ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक लद्दाख, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, अंडमान एवं निकोबार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, मेघालय, आसाम, पुडुचेरी, चंढीगढ़ भी इस 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना से जुड़ जाएंगे. 31 मार्च 2021 तक पूरे देश में यह योजना लागू हो जाएगी.