बक्सर : श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल शनिवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक और जिला न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चले लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है.
मकर संक्रांति से मंदिर का विधिवत निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य से जुड़े हुए सारे प्रारंभिक कार्य निपटा लिए गए हैं. अनुमान है कि 36 से 40 माह के अंदर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाएगा.
सवा पांच लाख गांवों में निधि समर्पण संग्रह अभियान चलेगा
बक्सर के नया बाजार के सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान कामेश्वर चौपाल ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है. इसलिए राष्ट्र के लाखों लोगों के संकल्प श्रद्धा और समर्पण से इस भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
रामशिला पूजन के द्वारा देश के लाखों लोगों ने भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. अब जब मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है तो, लोगों का समर्पण मंदिर निर्माण के कार्य में हो.