दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों से मिले रामनाथ कोविंद, PM मोदी भी रहे मौजूद - राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे. जानें पूरा विवरण

राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम

By

Published : Aug 9, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित भी किया

राष्ट्रपति कोविंद ने स्वतंत्रता सेनानियों को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने के बाद पीएम मोदी ने भी आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले लोगों से मिले. प्रधानमंत्री ने आजादी के लड़ाकों का अभिनंदन किया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह समेत कई अन्य हस्तियों ने भी शिरकत की.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी समारोह में मौजूद रहे.

गौरतलब है कि भारत छोड़ो आंदोलन भारत की आजादी की लड़ाई में एक अहम पड़ाव है. महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश भर से लोग सामने आए थे, और उन्होंने अंग्रेज शासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया था.

साल 1942 में महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था. ऐसा ब्रिटिश हुकूमत को देश से बाहर निकालने के लिए किया गया था. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत मुंबई के गवालिया टैंक से हुई थी. इसे हर साल अगस्त क्रांति के रुप में भी मनाया जाता है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details