दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 5, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयार है. पूरी नगरी सजी हुई है. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं. अयोध्या का कोना-कोना भक्तिरस से सराबोर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य बड़े नेता साधु संतों सहति 175 लोग इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे.

2. रिया चक्रवती की एफआईआर ट्रांसफर की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

रिया चक्रवती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि बिहार में दर्ज एफआईआर पर रोक लगाई जाए और इसे बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

3. कश्मीर की स्थिति पश्चिम एशिया के साथ बातचीत का मुदा नहीं है: राजदूत त्रिगुणायत

भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए हुए एक साल हो गया है.5 अगस्त, 2019 को उठाये गए इस कदम ने दुनिया को अचंभित कर दिया, पाकिस्तान जैसा दुःशील देश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारत के खिलाफ इस कदम की घोर भर्त्सना करने के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास में लग गया.

4. मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, असम में अब तक 110 लोगों की मौत

बिहार में मंगलवार को बाढ़ की वजह से छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. असम में बाढ़ की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है.

5. अनुच्छेद 370 निरस्त होने से लोगों में जगी विकास की उम्मीद

अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि चीजें अब पहले से बहतर होंगी और राज्य में विकास होगा.

6. मध्य प्रदेश : महाकाल मंदिर में 1,100 दीये जलाकर मनाई गई दिवाली

राम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर बाबा महाकाल मंदिर में दीवाली मनाई गई और 1100 दीप प्रज्वलित कर महाकाल मंदिर को रोशन किया गया.

7. अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ विकास

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पहले राज्य में आर्थिक और विकास का संकट पैदा हो गया है. विश्लेषकों का कहना है कि वहां केवल एकमात्र चिंता का विषय निजी निवेश का अभाव था और यह अभाव 370 के अस्तित्व के कारण नहीं, बल्कि दशकों से वहां चली आ रही अनिश्चित राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति के कारण था.

8. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

9. अनुच्छेद 370 रद्द के किए जाने के एक साल, 4 जी इंटरनेट अब तक बहाल नहीं

केंद्र सरकार ने आज ही के दिन जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था. इसके बाद घाटी में कई प्रतिबंध लगा दिए थे. इनमें से एक प्रतिबंद इंटरनेट सेवाओं पर भी लगाए थे. हालांकि कुछ महीनों बाद 2 जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया, लेकिन अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को बहाल नहीं किया गया है.

10. सुशांत मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 जनहित याचिकाएं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना की सीबीआई से जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं. सुशांत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने मकान में मृत पाए गए थे. बिहार की नीतीश सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के लिए मंगलवार को केंद्र से सिफारिश किए जाने के दौरान ही भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल और मुंबई निवासी कानून के छात्र द्विवेन्द्र ने ये जनहित याचिकाएं दायर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details