दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा :भूमि पूजन से पहले 11 हजार दीए जलाकर मनाई गई दिवाली - बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर

हरियाणा के रोहतक गौकर्ण धाम पर लोगों ने 11 हजार दीए जलाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी मनाई. पढ़ें पूरी खबर.

11 thousand diyas were burnt
राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली

By

Published : Aug 5, 2020, 1:29 PM IST

चंडीगढ़: राम मंदिर निर्माण का उत्साह केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि रोहतक में भी देखने को मिला.हरियाणा रोहतक के गौकर्ण धाम पर लोगों ने 11 हजार दीए जलाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी मनाई. जो श्रद्धालु अयोध्या जाकर इस ऐतिहासिक पल के गवाह नहीं बन सके उन्होंने गौकर्ण धाम पर दिए जलाकर खुशी जताई.

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली

हजारों श्रद्धालुओं समेत बीजेपी के नेता, व्यापारी, संत और आम लोगों ने मिलकर यह दिए जलाए. यही नहीं भूमि पूजन के दिन यानी आज भी शहर के हर घर मे पांच दिए जलाने का आह्वान किया गया है. रोहतक वासियों ने यह ऐतिहासिक पल दिवाली के रूप में मनाया.

इसपर बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर का कहना है कि पूरे विश्व मे मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा है, अब राम राज्य आ चुका है और भगवान श्री राम का मंदिर सदियों के बाद बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो. गौकर्ण धाम के महंत बाबा कपिल पूरी का कहना है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय से इंतज़ार था जो आज पूरा होने जा रहा है.

पढ़ें:राम मंदिर का भूमिपूजन आज, रेवाड़ी में व्यापारी दीए जलाकर मनाएंगे दिवाली

इसी को लेकर रोहतक में 11 हजार दिए जलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन वाले दिन भी हर घर में 5 दीए जलाए जाएंगे. शहर के समाज सेवी राजेश जैन का भी कहना है कि करीब 5 सौ सालों तक मंदिर का विवाद रहा है, लेकिन अब प्रधानमंत्री के प्रयासों से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जो हर्ष ओर गर्व का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details