नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. सबको नतीजों का इंतजार है. इस बीच भाजपा ने कहा कि बंगाल के चुनावी नतीजे जनमत सर्वेक्षणों को हैरान कर देने वाले होंगे. पार्टी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश 2014 में था, वो बंगाल 2019 में होगा.
इस संबंध में बयान देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि हम बंगाल में और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी देख चुके हैं कि बंगाल में पीएम मोदी और भाजपा को किस तरह लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला है. पार्टी की बड़ाई करते हुए उन्होंवे कहा कि जो उत्तर प्रदेश 2014 में था, वो बंगाल 2019 में होगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन चुनाव शुरू होने से पहले ही विफल हो गया था. उन्होंने कहा कि कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन वह सभी ऐसा करने में असफल रहे.