श्रीनगर : भाजपा महासचिव राम माधव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अन्य नेता रविवार को पार्टी की बांदीपोरा जिला इकाई के दिवंगत अध्यक्ष वसीम बारी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना भी साथ में थे.
बांदीपोरा में कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या गोली मार कर हत्या दी थी.
राम माधव ने कहा, 'हम यहां उनके (वसीम बारी) परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने और उन्हें कुछ मदद करने आए हैं. देश के सभी भाजपा नेता इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं.'
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भाजपा नेता को पिता और भाई सहित मौत के घाट उतारा
राम माधव ने कश्मीर घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा और इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लेागों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा महासचिव राम माधव का बयान. भाजपा महासचिव राम माधव श्रीनगर के टैगोर हॉल में आयोजित दिवंगत नेता वसीम बारी की शोकसभा में भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार कार्यकर्ताओं को मारने वालों में से किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि विपक्ष दल एक साल बाद भी इस बात को लेकर मातम मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों पीडीपी और नेशनल कॉन्फेंस ने अनुच्छेद 370 की आड़ में सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है. इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है.