नई दिल्ली : राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की दिल्ली में बैठक चल रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से यह जानकारी दी.
निर्माण हेतु 18 इंच लम्बी, 3mm गहरी, 30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी. तीर्थ क्षेत्र श्रीरामभक्तों का आह्वान करता है कि तांबे की पत्तियां दान करें.
इन तांबे की पत्तियों पर दानकर्ता अपने परिवार, क्षेत्र अथवा मंदिरों का नाम गुदवा सकते हैं. इस प्रकार से यह तांबे की पत्तियां न केवल देश की एकात्मता का अभूतपूर्व उदाहरण बनेंगी, अपितु मन्दिर निर्माण में सम्पूर्ण राष्ट्र के योगदान का प्रमाण भी देंगी.
बैठक में कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अन्य सदस्य नृपेंद्र मिश्रा सुरेश भैयाजी जोशी और कुछ विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बैठक का हिस्सा हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और इंजीनियर अब स्थल पर मिट्टी का परीक्षण कर रहे हैं.
बता दें कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर 36 से 40 महीने में बनकर तैयार हो सकता है. मंदिर निर्माण में एक ग्राम भी लोहे का प्रयोग नहीं होगा. यह कहना है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का.
मंदिर की आयु एक हजार वर्ष होगी
मंदिर की आयु कम से कम एक हजार वर्ष होगी. उन्होंने बताया कि लार्सन एंड टूब्रो कंपनी, आईआईटी के इंजीनियरों की तकनीकी सहायता भी निर्माण कार्य में ली जा रही है. मंदिर स्थल से मिले अवशेषों के श्रद्धालु दर्शन कर सके, ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है.
हिंदुस्तान का खजाना