पटना :बिहार के वाल्मीकि नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2006 में जो बिहार में किया, वही (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी पंजाब, हरियाणा और पूरे देश में कर रहे हैं.
पीएम मोदी और नीतीश को भी खिलाएं पकौड़ा रैली के दौरान वह पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों के बारे में बात करते हैं, लेकिन अपने देश की बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करते.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पता है, देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ कैसे खड़े होना है, रोजगार के अवसर कैसे पैदा करने हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि झूठ कैसे बोलना है.
इसी दौरान रैली में शामिल एक युवक ने राहुल को टोका और कहा वह (पीएम मोदी) पकौड़ा तलने के लिए कहते हैं. जिसपर राहुल गांधी ने कहा आपने बनाया पकौड़ा, अगली बार पीएम मोदी और नीतीश के आने पर उन्हें पकौड़ा तल के खिला देना.