दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशाखापट्टनम में एकजुट दिखा विपक्ष, PM मोदी पर बरसे नायडू-ममता-केजरीवाल - arvund kejriwal

नायडू के रैली को समर्थन देने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह ने पांच साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया.

चंद्रबाबू नायडू

By

Published : Mar 31, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 10:22 PM IST

विशाखापत्तनम: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू यहां रैली कर रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी केजरीवाल, ममता और मेरे लिये मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, क्योंकि हमने लोगों के लिये काम किया है. लोग आपको गुजरात वापस भेजने के लिये तैयार हैं.

रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी पहुंची हैं. उन्होंने भाजपा और मोदी को समर्थन न देने की अपील की. उनहोंने कहा कि भाजपा के कई सहयोगी संगठन हैं. मैं उनसे मिलकर कहूंगी कि अगर वह इस देश से प्यार करते हैं तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को समर्थन न दें.

पत्रकार वार्ता के दौरान चंद्रबाबू नायडू.

ममता ने कहा कि मोदी पश्चिम बंगाल में एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे. भाजपा इस बार कुल 125 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद से अब तक कि सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई और उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर पांच साल में देश को बर्बाद कर दिया.

टीडीपी अध्यक्ष नायडू के साथ विशाखापत्तनम में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने पांच साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया, ये काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर सका.

केजरीवाल ने कहा, 'हम आपसे चंद्रबाबू नायडू को दोबारा वोट देने की अपील करने यहां आए हैं. उन्होंने आधुनिक आंध्र प्रदेश की नींव रखी है. अगर उन्हें पांच साल और मिले तो वह इस प्रक्रिया को और तेज कर देंगे.'

Last Updated : Mar 31, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details