विशाखापत्तनम: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू यहां रैली कर रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी केजरीवाल, ममता और मेरे लिये मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, क्योंकि हमने लोगों के लिये काम किया है. लोग आपको गुजरात वापस भेजने के लिये तैयार हैं.
रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी पहुंची हैं. उन्होंने भाजपा और मोदी को समर्थन न देने की अपील की. उनहोंने कहा कि भाजपा के कई सहयोगी संगठन हैं. मैं उनसे मिलकर कहूंगी कि अगर वह इस देश से प्यार करते हैं तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को समर्थन न दें.
ममता ने कहा कि मोदी पश्चिम बंगाल में एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे. भाजपा इस बार कुल 125 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी.