दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांका की रैली में नड्डा राजद पर बरसे, कहा- जंगलराज वाले क्या बोलेंगे ? - bihar assembly election 2020

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को जिले के बांका विधानसभा क्षेत्र स्थित बाराहाट के भेड़ा मोड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है.

बांका में गरजे नड्डा
बांका में गरजे नड्डा

By

Published : Oct 16, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 2:53 AM IST

बांका (बिहार):भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बांका विधानसभा क्षेत्र में राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में बाराहाट के भेड़ा मोड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

चुनाव अभियान के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में लोग शाम होते ही घर से निकलने से डरते थे. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है.

देखें रिपोर्ट.

चीन से सटे बॉर्डर पर इतना काम किया है कि चीन में खलबली मच गई है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस पार्टी की स्थिति आगे नाथ न पीछे पगहा वाली हो गई है. कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दा विहीन पार्टी है.

चुनावी सभा के दौरान नड्डा

'डीजीपी पर शहाबुद्दीन ने चलाई थी गोली'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके राज में शाम होने के बाद लोग घरों में बंद हो जाते थे. वह आज सुशासन और रोजगार की बात कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के समय के शासनकाल को जंगलराज बताया और कहा कि आजकल जो डीजीपी बने हैं. वह उस समय सिवान के एसपी थे और शहाबुद्दीन ने उनके ऊपर गोली चलाई थी. जिसे राजद ने संरक्षण दिया था.

Last Updated : Oct 17, 2020, 2:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details