दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे :  राकेश टिकैत - protest against farm laws

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संसद से पारित किए गए कानून संसद से ही खत्म किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कानूनों का विरोध कर रहे किसान वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन को हटाने की कोशिश करने पर एक हजार के आस-पास लोग मारे जाएंगे.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Jan 13, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 6:42 PM IST

मुंबई: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. टिकैत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बिल पार्लियामेंट ने बनाया है तो उसे पार्लियामेंट ही इसको खत्म करेगा.

संसद का सत्र बुलाए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि सरकार एकाध महीने में संसद का सत्र बुलाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि देश में से पार्लियामेंट्री सिस्टम खत्म हो जाएगा. हम इंतजार करेंगे उस दिन तक. हम तो वापस जाएंगे नहीं.

राकेश टिकैत का बयान

आंदोलन को जबरन हटाए जाने की आशंका पर टिकैत ने कहा कि भई या तो शूट का ऑर्डर करे सरकार, गोली का ऑर्डर करे. वो तैयारी कर रखी है. इस आंदोलन में अगर इसको उठाना पड़ेगा तो एक हजार के आस-पास लोग मारे जाएंगे, ये सरकार मान ले, लेकिन वो गलत मान रही है, ज्यादा मारे जाएंगे लोग.'

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

किसान आंदोलन में खालिस्तान और प्रतिबंधित संगठनों के हाथ को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार क्या कर रही है. उनको पकड़े सरकार.

Last Updated : Jan 13, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details