मुंबई: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. टिकैत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बिल पार्लियामेंट ने बनाया है तो उसे पार्लियामेंट ही इसको खत्म करेगा.
संसद का सत्र बुलाए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि सरकार एकाध महीने में संसद का सत्र बुलाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि देश में से पार्लियामेंट्री सिस्टम खत्म हो जाएगा. हम इंतजार करेंगे उस दिन तक. हम तो वापस जाएंगे नहीं.