नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि असम के लिए एनआरसी जितना जरूरी है, बिहार के लिए भी उतना ही आवश्यक है. उनका कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठिएं बिहार के कई इलाकों में आकर गैर कानूनी तरीके से बस रहे हैं.
राकेश सिन्हा बताते हैं कि बिहार के सीमांचल इलाके, खासकर किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में लगातार जनसंख्या वृद्धि हुई है. यह वृद्धि विदेशी घुसपैठियों के कारण ही हुई है.
उन्होंने कहा कि बिहार के सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों में सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन प्रभावित हो रहा है. सीमांचल के कई इलाकों में हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों पर घुसपैठियों के दबाव में प्रहार किए जा रहे हैं. सीमांचल में एनआरसी का होंना बहुत जरूरी है.