नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया है. अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने अस्थाना को एनसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
1984 बैच के आईपीएस राकेश अस्थाना फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डायरेक्ट जनरल हैं. उन्हें छह माह के लिए एनसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.