दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में आज : चीनी जासूसी का उठा मुद्दा, आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान विधेयक पारित

मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही
मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही

By

Published : Sep 16, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:14 PM IST

13:04 September 16

राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 9 बजे तक स्थगित

तीसरे दिन कई अहम विधायी कार्यों के बाद दोपहर एक बजे राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.

12:09 September 16

आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक को मंजूरी

संसद ने आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 को मंजूरी दी.

12:07 September 16

उठा इंजीनियरों के स्वयं सहायता समूह का मामला

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में इंजीनियरों के स्वयं सहायता समूह को समाप्त कर देने से 15 हजार इंजीनियरों से काम छिन जाने का मुद्दा बुधवार को उठाया और सरकार से पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की.

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान आजाद ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2003 में कांग्रेस और पीडीपी की गठबंधन सरकार ने बेरोजगार इंजीनियरों को काम देने के लिए ‘इंजीनियर स्वयं सहायता समूह' प्रणाली की शुरूआत की थी.

आजाद ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत इन समूहों को विकास कार्य में ठेके दिए जाते थे और उनके लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन चार दिन पहले सरकार ने पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी जिससे 15 हजार इंजीनियर सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने केंद्र से पुरानी प्रणाली बहाल करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि 13 महीने पहले जम्मू कश्मीर को विभाजित करने और उसका दर्जा घटाए जाने के बाद से वहां आर्थिक गतिविधियां ठप हो गयी हैं. पर्यटन के प्रभावित होने के साथ ही रोजगार के मौके भी खत्म हो गए हैं.

शून्यकाल में ही कांग्रेस के पी भट्टाचार्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में होमियोपैथी की कुछ दवाइयों के उपयोगी होने का जिक्र किया. उन्होंने होमियोपैथी हेल्पलाइन शुरू किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस बात पर गौर करना चाहिए कि कोरोना वायरस से बचाव में कुछ होमियोपैथी दवाइयां काफी उपयोगी हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार को होमियोपैथी टीका विकसित करने पर और इस क्षेत्र में अनुसंधान पर जोर देना चाहिए. उन्होंने होमियोपैथी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने का भी आग्रह किया.

भट्टाचार्य ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के कुछ सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक है.

टीआरएस के बी लिंगैया यादव ने किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाने की मांग की.

शून्यकाल में ही अगप के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने 27 मई से ही असम के बागजान में गैस कुएं में लगी आग का मुद्दा उठाया और इससे जानमाल की क्षति के साथ ही पर्यावरण को हो रहे नुकसान का जिक्र किया.

11:17 September 16

मनमोहन सिंह, चिदंबरम इस सत्र में नहीं लेंगे भाग

सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, ऑस्कर फर्नांडिस, हिशे लाचुंगपा, मानस रंजन भूइयां, अंबुमणि रामदास, सुशील कुमार गुप्ता, कैप्टन वी लक्ष्मी कांताराव, परिमल नथवानी, महेंद्र प्रसाद, के जे केनये के पत्र मिले हैं. इन सदस्यों ने पूरे सत्र के दौरान कार्यवाही में हिस्सा लेने में असमर्थता जतायी है. इसके अलावा नरेंद्र जाधव, ए नवनीत कृष्णन और बंदा प्रकाश के भी पत्र मिले हैं. उन्होंने भी मौजूदा सत्र की कुछ बैठकों में भाग लेने में असमर्थता जतायी है. सदन ने इन सदस्यों को अनुपस्थित रहने के लिए अनुमति दे दी.

11:01 September 16

पंजाबी को आधिकारिक भाषा उठाए जाने की उठी मांग

पंजाबी को जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा बनाए जाने की मांग की गई. शून्यकाल में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कश्मीर और पंजाब का बेहद गहरा रिश्ता है और कश्मीर में बडी संख्या में लोग पंजाबी भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा की सूची में पंजाबी को शामिल किया जाना चाहिए अन्यथा अल्पसंख्यकों में असंतोष बढेगा.

शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर ने भी यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा 'आधिकारिक भाषा की सूची से पंजाबी को बाहर रखने का फैसला बेहद दुखदायी है. पंजाबी बोलने वालों की संख्या विदेशों में भी कम नहीं है.'

10:54 September 16

रामगोपाल को नायडू का सुझाव

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उन्होंने अपना मास्क उतार लिया. इस पर सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने उन्हें मास्क लगाने को कहा. उसके बाद नायडू ने उन्हें समझाया भी, कि मस्क लगाने के क्या फायदे हैं. नायडू ने आईसीएमआर द्वारा सुझाए गए नियमों का जिक्र किया. 

10:11 September 16

कांग्रेस नेता ने चीनी जासूसी का मुद्दा उठाया

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने चीन सरकार द्वारा भारत के बड़े और महत्वपूर्ण लोगों की कथित जासूसी का मुद्दा उठाया. उन्होंने एक अखबार में छपी खबर का हवाला देकर सरकार से इस पर जानकारी साझा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि क्या सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई की है या नहीं. 

09:00 September 16

राज्यसभा लाइव

नई दिल्ली :राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था.

  • आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान बिल पर राज्यसभा में जारी रहेगी चर्चा.
  • विधेयक जामनगर के तीन आयुर्वेदिक संस्थानों का विलय करने से संबंधित है.
  • विलय के बाद राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का प्रावधान.

इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में उस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जो भारत की विमानन सुरक्षा रेटिंग में सुधार लाने और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) सहित विभिन्न नियामक संस्थानों को वैधानिक दर्जा प्रदान करने से संबंधित है.

राज्यसभा ने वायुयान (संशोधन) विधेयक 2020 को चर्चा के बाद ध्वनि मत से पारित कर दिया. इस विधेयक में देश के सशस्त्र बलों से संबंधित विमानों को वायुयान कानून, 1934 के दायरे से बाहर रखने का भी प्रावधान है.

यह भी पढ़ें:मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में वायुयान संशोधन विधेयक पास

विधेयक में नए नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव है. यह विधेयक बजट सत्र के दौरान लोकसभा में पारित हुआ था.

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details