दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित - राज्य सभा कार्यवाही

राज्य सभा कार्यवाही
राज्य सभा कार्यवाही

By

Published : Feb 4, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 2:34 PM IST

14:26 February 04

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

14:15 February 04

राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब

राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब

14:05 February 04

दीपिंदर हुडा ने सुनाई अजय गुंडू की कहानी

दीपिंदर हुडा ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसान अजय गुंडू की कहानी कही. उन्होंने कहा कि वहां उसकी पत्नी एक विधवा है,तीन बच्चे हैं. विधवा इतनी पढ़ी नहीं कि कहीं नौकरी कर सके. तीन लड़कियां हैं, तीनों अभी स्कूल में हैं. कैसे उनकी शादी होगी, कैसी व्यवस्था होगी. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार, उनकी बेटियों को अब कौन बचाएगा.

14:03 February 04

देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को देश चलाने के लिए जनादेश दिया है : धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे नेतृत्व (प्रधानमंत्री) ने लोकसभा में भी कहा है कि इस देश में जिस-जिस सरकार को जिम्मेदारी मिली, उसने इस देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. हमें भी ये जिम्मेदारी मिली है प्रजातंत्र में किसी की खैरात नहीं, लोग कह रहे थे कि हमें बहुमत मिला है तो इतना अहंकार क्या है, ये अहंकार नहीं है, ये हमारी जिम्मेदारी दी है. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को देश चलाने के लिए जनादेश दिया है.

13:08 February 04

लालकिले पर हमला करने वाले भाजपा के लोग थे : संजय सिंह

संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह ने कहा  किसान 76 दिनों से विरोध कर रहे हैं उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, खालिस्तानवादी कहा जा रहा है.  11 बार वार्ता हो चुकी है सभी वार्ता विफल रही, लगभग 165 किसानों ने अपनी जान गंवाई. दया करो केंद्र सरकार और 3 काले कानून निरस्त करो.

12:27 February 04

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए सांसदों की ओर से मिली संवेदना

डेरेक ओ 'ब्राइन

12:10 February 04

194 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई : डेरेक ओ ब्रायन

डेरेक ओ 'ब्राइन

पश्चिम बंगाल (एआईटीसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा केंद्र सरकार 20 सितंबर 2020 को संसद की पवित्रता को बनाए रखने में विफल रही है. उन्होंने नियम 242 का उल्लेख किया है जिसमें कहा गया है कि विधेयक पारित करते समय कोई भी सदस्य प्रस्ताव ला सकता है और इसे प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए, जिसकी जांच की गई और पारित किया गया.
सब कहते हैं कि विपक्ष मजबूत नहीं है. आखिरकार सात सांसदों ने गांधी जी की मूर्ति के सामने एक रात बिताई थी. उन्होंने समुद्र में एक बूंद डाला और आंदोलन शुरू हो गया. 194 से अधिक किसानों की मौत हो गई, उन्होंने कहा टीएमसी सांसद किसानों के साथ खड़े थे. 

11:30 February 04

कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अनुसरण करती है : दिग्विजय

दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी के विपरीत चयनित समिति से सलाह लिए बिना कोई कानून पारित नहीं किया.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से काला धन वापस नहीं आया, बल्कि अर्थव्यवस्था अस्थिर हो गई. अनुच्छेद 370 के साथ आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगा.

कोविड -19 महामारी की शुरुआत में नमस्ते ट्रंप इवेंट के लिए लाखों लोगों को बुलाया गया था. प्रवासियों को चार घंटे के भीतर अचानक लॉकडाउन के साथ कठिनाई का सामना करना पड़ा. यहां तक ​​कि पीएम केयर्स फंड सूचना का अधिकर (आरटीआई) के दायरे से बाहर है. उन्होंने इस तरह के फंड की जरूरत पर सवाल खड़े किए.

दिग्विजय ने कहा कि आज नागरिक अधिकार कार्यकर्ता, पत्रकार पर हमला किया जाता है जबकि असहमति ही लोकतंत्र का सार है. उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जो हार्वर्ड लॉ स्कूल द्वारा सम्मानित हैं, ऐसे विद्वानों को भारत में भीमा कोरेगांव मामले में कैद किया गया है, क्योंकि वे दलितों और वंचितों के साथ खड़े थे.

11:01 February 04

कोविड से अच्छी तरह निपटा केंद्र : सिंधिया

ज्योतिरादिया सिंधिया

मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद ज्योतिरादिया सिंधिया ने कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने क्रिकेट में बाउंसर की तरह कोविड पर अच्छा प्रहार किया.

सिंधिया ने कहा कि आज, भारत दुनिया में कोविड वैक्सीन और पीपीई किट के शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करने के बाद सभी ने पीएम की आलोचना की, लेकिन भारत में रिकवरी दर बहुत अधिक है.

उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में कहा कि कांग्रेस ने इन कानूनों को बनाने की पहल पहले की थी. सिंधिया ने कहा कि शरद पवार ने कई सीएम को पत्र भेजकर कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निजी व्यापारियों को शामिल करने का आग्रह किया था.

10:41 February 04

पोलावरम परियोजना के लिए धन आवंटित करे सरकार : टीडीपी सांसद

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से टीडीपी सांसद कनकमेडला रवींद्र कुमार ने विशाखापत्तनम में विकास परियोजनाओं के लिए धन की मांग का मुद्दा राज्य सभा में उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पोलावरम परियोजना के लिए धन आवंटित करना चाहिए.

09:37 February 04

ओडिशा को विशेष दर्जे की मांग पर स्वपन दासगुप्ता बोले- राष्ट्र एक अभिन्न इकाई

ओडिशा के सांसद प्रसन्ना आचार्य ने ओडिशा के लिए विशेष दर्जे की मांग की. इसके जवाब में स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि राष्ट्र एक अभिन्न इकाई है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में अवैध प्रवास की समस्या पश्चिम बंगाल के समान है.

स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि वह एक ऐसे समय का सपना देखते हैं जब सभी पूर्वी राज्य प्रधानमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा करते हों. उन्होंने असम के सांसद के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम 40 बार असम का दौरा कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि को अच्छी तरह से लागू किया जाना चाहिए ताकि सभी को योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हमें विकास के लिए मजबूत और कमजोर दोनों को एक साथ लेना चाहिए. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की आलोचना भी की.

09:05 February 04

राज्य सभा की कार्यवाही

बजट सत्र के पांचवें दिन राज्य सभा की कार्यवाही शुरू

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के पांचवें दिन राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्य सभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया.

इसके अलावा आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. गुरुवार को कार्यवाही के दौरान कई अहम संसदीय समितियों के प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

इससे पहले बुधवार को राज्य सभा में भाजपा सांसद भुबनेश्वर कलीता ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र : राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

बता दें कि  राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पहले दस घंटे का समय तय किया गया था. लेकिन अब इसमें प्रश्नकाल, शून्यकाल और गैर सरकारी कामकाज न ले कर पांच घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ने का फैसला किया गया है 

गौरतलब है कि उच्च सदन की बैठक शून्यकाल के साथ आरंभ होती है जिसमें सदस्य लोकमहत्व से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाते हैं. शून्यकाल के बाद प्रश्नकाल आरंभ होता है अब अलग अलग मुद्दों पर सदस्य सरकार से सवाल पूछते हैं. शुक्रवार को गैरसरकारी कामकाज नियत होता है.

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र शुक्रवार 29 जनवरी को शुरू हुआ. पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया था.

एक जनवरी सोमवार को बजट पेश किया गया था. मंगलवार को सदन की बैठक शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी. तब सभापति ने व्यवस्था दी थी कि राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदस्य अपनी बात रख सकते हैं.

बहरहाल, अपनी मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कल उच्च सदन में कामकाज नहीं हो पाया और बैठक बार बार स्थगित होने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Last Updated : Feb 4, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details