दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : राकेश सिन्हा बोले- राष्ट्रवाद, विकास में लगी ताकत को मिलेगी सफलता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान है. आशा, अपेक्षा व परंपरा के अनुकूल लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और निश्चित रूप से उन ताकतों को सफलता मिलेगी, जो राष्ट्रवाद एवं विकास के प्रति सदैव खड़े रहते हैं.

Rakesh Sinha
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Nov 3, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, एक बात उभर कर सामने आयी है. वह यह है कि प्रतिकूल एवं प्रवर्तित परिस्थितियों में भी लोगों ने लोकतंत्र को कभी भी पराजित होने नहीं दिया है. इसका एक बड़ा कारण है, प्राचीन काल में जब दुनिया राजनीतिक व्यवस्था से ही अपरिचित थी तब भारत भूमि पर बिहार का वैशाली, लिच्छवी जैसे गणतंत्र का विकसित स्वरूप था.

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में भी उत्साह, ऊर्जा के साथ विचारों को सामने रखकर लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. यह बता रहा है कि लोकतंत्र सिर्फ संवैधानिक व्यवस्था ही नहीं, बल्कि लोगों के जीवन मूल्यों, जीवन दृष्टि, जीवन दर्शन का अभिन्न हिस्सा है.

बिहार चुनाव पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की प्रतिक्रिया

पढ़ें: मधुबनी में सीएम पर फेंके पत्थर और प्याज, नीतीश बोले- फेंको और फेंको

उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता
बता दें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी. तीसरे चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details