नई दिल्ली : गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज एक प्रतिष्ठित वकील थे और समाजसेवक थे. यह दुख की बात है कि हमने एक उज्जवल, आनंदमयी शख्सियत और देश के विकास के लिए सोचने वाले व्यक्ति को खो दिया. उनके परिवार और मित्रों के साथ संवेदनाएं. ओम शांति.
भारद्वाज के निधन के बाद गुजरात ने एक सप्ताह के भीतर अपने दो राज्यसभा सदस्यों को खो दिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का 26 नवंबर को निधन हो गया था.