दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

अभय भारद्वाज
अभय भारद्वाज

By

Published : Dec 1, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज एक प्रतिष्ठित वकील थे और समाजसेवक थे. यह दुख की बात है कि हमने एक उज्जवल, आनंदमयी शख्सियत और देश के विकास के लिए सोचने वाले व्यक्ति को खो दिया. उनके परिवार और मित्रों के साथ संवेदनाएं. ओम शांति.

भारद्वाज के निधन के बाद गुजरात ने एक सप्ताह के भीतर अपने दो राज्यसभा सदस्यों को खो दिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का 26 नवंबर को निधन हो गया था.

राजकोट के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील भारद्वाज को जुलाई में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुना गया था.

पढ़ें :-सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना

कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारद्वाज को शुरुआत में राजकोट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 1, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details