नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी, पत्रकार स्वपन दासगुप्ता और पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एम.सी. मैरी कॉम राज्यसभा के नौ नामित सदस्यों में से हैं, जिनकी संपत्ति और देनदारियों का विवरण सदन के पास उपलब्ध नहीं है. अन्य नामित सदस्यों में रूपा गांगुली, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्रा, राम शकल, राकेश सिन्हा और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी हैं.
साकेत गोखले ने सूचना के अधिकार के तहत एक याचिका दायर की थी. इसी के तहत राज्यसभा की आचार समिति के जवाब में यह खुलासा हुआ. 25 मई को दिए गए जवाब में, उच्च सदन के आरटीआई सेल ने कहा कि आवेदक ने जो जानकारी मांगी है यह उच्च सदन के पास उपलब्ध नहीं है. आवेदक ने जिन सदस्यों के नाम लिए हैं वह सभी भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित किए गए हैं.
राज्यसभा के सदस्यों के नियम के तहत केवल निर्वाचित सदस्य ही अपनी संपत्ति और देनदारियों, अपने पति या पत्नी या आश्रित बच्चों की संपत्ति की घोषणा करने के लिए उत्तरदाई होते हैं.
65 वर्षीय दासगुप्ता एक प्रसिद्ध पत्रकार हैं और उन्हें 2015 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. गोपी एक लोकप्रिय एक्शन हीरो हैं, और अभिनेत्री गांगुली बीआर चोपड़ा की टेलीविजन सीरीज महाभारत में द्रौपदी के अभिनय के लिए जानी जाती हैं.