दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर सभापति कर सकते हैं कार्रवाई - आप सांसद संजय सिंह

राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू कृषि बिलों को लेकर उच्च सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. बीजेपी भी विपक्षी सांसदों के इस तरीके से नाखुश है. भाजपा के कई सांसदों ने कहा कि उन सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अस्वाभाविक तरीके से व्यवहार किया.

m venkaiya naidu
एम वेंकैया नायडू

By

Published : Sep 20, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू कृषि बिलों को लेकर उच्च सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, आप सांसद संजय सिंह और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उप सभापति हरिवंश के पोडियम माइक को छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया.

विपक्षी सांसदों ने कुर्सी के खिलाफ नारे लगाए और बिल के कागज फाड़ दिए. सदन में हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोक दी गई. बाद में कृषि बिलों को पारित किया गया.

सूत्रों ने बताया कि राज्य सभा के चेयरमैन इस घटना से बहुत परेशान और दुखी हैं. उन्होंने उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं, जिन्होंने सदन में हंगामा किया और कुर्सी के खिलाफ नारे लगाए और कागजात फाड़ दिए. बीजेपी भी विपक्षी सांसदों के इस तरीके से नाखुश है.

यह भी पढ़ें-राज्य सभा : कृषि बिल पर हंगामा, विपक्षी सांसदों की नारेबाजी, तोड़े माइक

नाम न छापने की शर्त पर भाजपा के कई सांसदों ने कहा कि उन सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अस्वाभाविक तरीके से व्यवहार किया.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details