राजौरी : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के रहने वाले गौहर आरजू चांद घाटी के सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. गौहर ने पहले ही प्रयास में कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है और युवा उनसे प्रेरणा ले रहे हैं.
राजौरी जिले के थनामंडी तहसील के दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले गौहर ने बिना किसी कोचिंग के बेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में 29वीं रैंक हासिल की.
गौहर ने प्राथमिक शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल बेहरोट से हासिल की. इसके बाद उन्होंने थनामंडी के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
मीडिया से बात करते हुए गौहर ने बताया कि विज्ञान में स्नातक करने के बावजूद उन्होंने केएएस परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना.
इलाके के छात्र अब गौहर से अध्ययन और बिना कोचिंग के केएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के बारे में सलाह लेने आते हैं. गौहर के चचेरे भाई और दोस्त भी पढ़ाई के लिए उनकी सलाह लेते हैं और भविष्य में भी उनकी तरह ही परिणाम की कामना करते हैं.