चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने समर्थकों के साथ गहन विचार मंथन करने के बाद सोमवार को कहा कि राजनीति में प्रवेश करने के बारे में अपने निर्णय से वह जल्द से जल्द अवगत करवाएंगे.
रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने 'रजनी मक्कल मंद्रम' (आरएमएम) के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में प्रवेश की संभावना पर चर्चा की है. राघवेंद्र कल्याण मंडपम में आरएमएम के सचिवों से बातचीत के बाद उन्होंने पोएस गार्डन स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं को बताया कि पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी तथा इस मामले पर खुद उन्होंने अपने विचारों से उन्हें अवगत करवाया.
लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रजनीकांत रजनीकांत ने कहा, 'उन्होंने (पदाधिकारियों ने) कहा कि मेरा जो भी फैसला होगा, उसमें वे मेरे साथ हैं. फैसले (राजनीति में प्रवेश) के बारे में मैं जल्द से जल्द बताऊंगा.'
फैसला लेने में चाहिए समय
मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बैठक समाप्त होने के बाद रजनीकांत ने लोगों से थोड़ा सब्र करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपने मोर्चे रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ बैठक के बाद जो भी फैसला लूंगा उसके लिए मैं समय चाहता हूं. इसमें देरी भी सकती है.
सूत्रों से पता चला है कि रजनीकांत की पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा ले सकती है. हालांकि, कुछ समय पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से राजनीति में सक्रिय नहीं होने की सलाह दी थी.
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
अभिनेता के निवास राघवेंद्र कल्याण मंडपम में हुई बैठक में रजनीकांत अपने मोर्चे रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ विचार-विमर्श कर चुके हैं. करीब एक महीने पहले रजनीकांत ने कहा था कि वह उचित समय पर मंद्रम के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करके अपने राजनीतिक रुख के बारे में लोगों को सूचित करेंगे. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.
पढ़ें:सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसकों का दावा-एमजीआर की तरह जीतेंगे थलाइवर
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चिकित्सक राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं.
वीडियो-रजनीकांत आज करेंगे बड़ा एलान