दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यभार संभाला, उससे पहले शहीदों को दी श्रद्धांजलि - राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज से औपचारिक तौर पर रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

देश के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाला पदभार.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: देश के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय का पदभार संभाला

राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही तत्काल शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया.

पदभार संभालने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
पदभार संभालते ही सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की.
रक्षा मंत्री तीनों सेनाध्यक्षों से मिलते हुए.
बैठक में रक्षा सचिव सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
राजनाथ सिंह ने पदभार संभाला

शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, 'कल सुबह राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा करूंगा और अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दूंगा, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना बलिदान दिया. बाद में मैं औपचारिक रूप से इस देश के रक्षा मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा. राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह .

पिछली मोदी सरकार में सिंह के पास गृह मंत्रालय था लेकिन अब नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
उनसे पहले यह मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास था, जिन्हें इस बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह के सामने कई चुनौतियों होंगी. डिफेंस के तीनों सेवाओं के आधुनिकीकरण के काम में तेजी लाना है.
उनके लिए अन्य बड़ी चुनौती चीन के साथ लगी सीमाओं पर शांति बनाए रखने की होगी.

'

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 : पीएम मोदी सहित मंत्रियों ने संभाला पदभार, देखें फोटो

राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज गृह मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details