दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 18 रैलियों को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव चरम पर है. भाजपा इस बार 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने वाले हैं.

rajnath
राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 19, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में आगामी छह दिन में 18 से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे. राजनाथ के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को बाढ़, नोखा और औरंगाबाद, 22 अक्टूबर को बांका, बड़हरा एवं रामगढ़ में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-राहुल ने जीडीपी और कोरोना महामारी से मौतों पर सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार के तहत छह दिन में 18 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगे. बिहार में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में चुनाव होंगे. भाजपा जद(यू) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

राजग में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिलीं थीं. इसमें से वह 110 सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ रही है और अपने कोटे की 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दी है. इसी प्रकार से जद (यू) को 122 सीटें मिलीं थीं, जिसमें से वह 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने अपने कोटे की सात सीटें हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के लिए छोड़ी है. बिहार में तीन चरणों में मतदान के बाद मतगणना 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details