नई दिल्ली: आठ अक्टूबर को राफेल विमान लेने फ्रांस जा रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा के दिन पेरिस में शस्त्र पूजा (हथियारों की पूजा) करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रक्षामंत्री सात अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा के लिए पेरिस रवाना होंगे, जहां वो आठ अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर फ्रांस से पहला राफेल विमान प्राप्त करेंगे.
इसके अलावा सिंह अक्टूबर को फ्रांस के शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे.