नई दिल्ली :ब्रिज रोड ऑर्गेनाइजेशन(बीआरओ) पुल का उद्घाटन कार्यक्रम राजकीय शोक के कारण स्थगित कर दिया गया है. बता दें बुधवार को रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना की वजह से निधन हो गया था. जिसके बाद राजकीय शोक का एलान कर दिया गया.
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सरहदों से सटे सात अलग-अलग राज्यों (लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर) और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 43 पुलों का उद्घाटन करने वाले थे. इन सभी पुलों का निर्माण ब्रिज रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने किया है.
बता दें कि 43 पुलों में लद्दाख के भी सात पुल शामिल हैं, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और यह सशस्त्र बलों की सैनिकों और हथियारों के आवागमन में मदद करेंगे.
एक अधिकारी ने कहा, रक्षा मंत्री सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुलों का उद्घाटन एक ऑनलाइन कार्यक्रम में करेंगे.