दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह का तंज कहा, पता नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है - rajnath on congress president

भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए राजस्थान पहुंचे राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा है कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा भी या नहीं कह नहीं सकते.

राजनाथ सिंह ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 6, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के मामले में चुटकी लेते हुए शनिवार को यहां कहा कि 'पता नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है, कोई कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा भी या नहीं.

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना द्वारा सीमापार आतंकी ठिकानों पर हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने कभी पाकिस्तान की संप्रभुता पर चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की.

भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए राजस्थान पहुंचे राजनाथ सिंह ने पार्टी के कार्यक्रम में कहा, 'जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करके हम लोगों ने अपनी सांगठनिक गतिविधियां भी प्रारंभ कर दी हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि हमने तो अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं लेकिन जहां तक कांग्रेस का सवाल है पता ही नहीं है कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है.

उन्होंने कहा,कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा भी या नहीं कह नहीं सकते.अभी तक कांग्रेस को अपने अध्यक्ष की तलाश है कि अध्यक्ष कौन बनेगा. यह स्थिति है.

सिंह ने कहा कि दुनिया ने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा बल्कि वह दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है.

राजनाथ ने कहा, 'प्राचीन इतिहास को उठाकर देख लें कि दुनिया के किसी देश पर हमने आक्रमण नहीं किया है और दुनिया के किसी देश की एक ईंच जमीन पर हमने कभी कब्जा नहीं किया है यह है भारत का चरित्र.

पढ़ें- कांग्रेस को एक आक्रामक और युवा छवि वाला नेता चाहिए : जैनब सिकंदर

उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के किसी देश की संप्रभुता पर प्रश्न चिन्ह लगाने की कोशिश नहीं की. आतंकवाद का सफाया करना तो हमारी सरकार का संकल्प है हम इस काम को करेंगे ही.

लोकसभा चुनावों में भाजपा व राजग को मिले भारी बहुमत का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद भी न तो हमारी चाल बदली है न ही चरित्र बदला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details